जैसलमेर। फिल्म अभिनेता सन्नी देओल ने बुधवार को भारत-पाक की सरहद पर स्थित जैसलमेर जिले के तनोट राय माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
देओल के मंदिर पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह राठोड़ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने तनोट माता के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की तथा रुमाल घर में मन्नती रुमाल भी बांधा।
गौरतलब है 10 अप्रैल को सनी देओल की जाट फ़िल्म रिलीज हो रही है, उसकी सफलता की कामना के लिए वे तनॉट माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आए हैं।