बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक के खिलाफ की दहेज प्रताड़ना की शिकायत

हिसार। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा ने पति, अर्जुन अवार्डी इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत की है।

हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बुधवार को बताया कि श्री हुड्डा को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए।

स्वीटी ने मंगलवार को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि सात जुलाई 2022 को उनकी शादी में उनके माता-पिता ने एक करोड़ रुपए खर्च किए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में दीपक और उनकी बहन ने उनसे फार्च्यूनर गाड़ी की मांग की और खेल छोड़ने का दबाव बनाया।

स्वीटी ने बताया कि दीपक ने महम विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अक्टूबर 2024 में दीपक ने कथित रूप से उनके साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया था। उन्होंने अदालत में तलाक और गुजारा भत्ता की अर्जी दाखिल कर 50 लाख रुपए के मुआवजे और हर महीने 1.5 लाख रुपए की मांग की है।

उधर, दीपक हुड्डा ने रोहतक पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनका ससुर उन्हें ब्याज पर रुपए देने के बहाने गढ़ रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि हिसार के सेक्टर 1-4 में खरीदा गया एक प्लॉट जालसाजी से उनके और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर्ड करा दिया गया।

दीपक ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें 25 लाख रुपए ब्याज पर देने की बात कही गई थी, लेकिन वह रकम उन्हें नहीं मिली। उन्होंने यह भी कहा कि स्वीटी बार-बार तलाक की धमकी देती थीं। रोहतक पुलिस ने भी जांच शुरू की है और दीपक की शिकायत पर स्वीटी को नोटिस जारी किया है।