ब्रह्माकुमारी पीस पैलेस शाखा ने महाशिवरात्रि पर्व आध्यात्मिक रूप से मनाया

जयपुर। ब्रह्माकुमारी पीस पैलेस शाखा जयपुर की ओर से महाशिवरात्रि पर्व को आध्यात्मिक रूप से मनाने का लक्ष्य लिया गया जिसमे परमात्मा शिव के गुणों को प्रकाशित करने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए जिनका उद्देश्य तनाव मुक्त जीवन, संबंधों में मधुरता, कार्य कुशलता आदि रहा। इसके लिए अनेक मंदिरों,स्कूल, सार्वजनिक स्थलों पर चित्र प्रदर्शनी व शोभायात्रा के कार्यक्रम आयोजित हुए।

पीस पैलेस संचालिका बीके हेमलता ने बताया कि शिव परमात्मा हमारे मनोविकारों को पी लेते हैं इसलिए उन्हें नीलकंठ कहा जाता है। राजयोग का निरंतर अभ्यास हमें अपनी कर्मेंद्रियों का राजा बनाता है जिससे हम अनेक व्यसनों व मानसिक रोगो से मुक्त हो जाते हैं|

पीस पैलेस सेवाकेंद्र पर तीन दिवसीय 12 ज्योर्तिलिंगम झांकी का भी आयोजन किया गया। झांकी में सैकड़ो भक्तों ने शिवदर्शन का लाभ लिया व बीके कविता ने मेडिटेशन जरिए शांति की अनुभूति कराई।

झांकी का उद्घाटन प्रतिदिन दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 7 पार्षद संतोष अग्रवाल, विद्याधर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, विश्वकर्मा एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश सोमानी, शिव शक्ति स्कूल के डायरेक्टर ओम प्रकाश चौधरी शामिल हुए। करीब एक महीने तक चली इस कार्यक्रम श्रृंखला का पीस पैलेस संचालिका बीके हेमलता के कुशल नेतृत्व किया गया।