अजमेर में ब्रह्माकुमारी के 13वें सेवा केन्द्र का उद्घाटन 10 को

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग भवन का उद्घाटन 10 नवंबर को होगा, जिसमें संभाग के ब्रह्माकुमारी परिवार के बड़ी संख्या में भाई-बहन भाग लेंगे।

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी एवं चंद्रवरदाई नगर सेवा केन्द्र की संचालिका बीके योगिनी बहन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अजमेर के फायसागर रोड पर शहर के 13वें सेवाकेन्द्र का उद्घाटन किया जाएगा।

इससे पहले 9 नवम्बर को राजयोगी शिक्षक सूरज भाई द्वारा ब्रह्म मूहुर्त में विघ्न विनाशक तपस्या का शुभारंभ होगा। दस नवम्बर को संत कंवरराम कालोनी से बग्घीयुक्त शोभायात्रा आयोजित होगी, जो क्षेत्र के विभिन्न मार्ग से होती हुई नवनिर्माण हुए राजयोग भवन पहुंचेगी। जहां राजयोगिनी शांता दीदी, क्षेत्रीय संचालिका, बीके रूपेश भाईजी, बीके गीता बहन माऊंटआबू विशेष रूप से शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनीता भदेल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया है।