उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर के पुजारी की सिर कुचल कर हत्या

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। उनका रक्तरंजित शव बुधवार सुबह मंदिर परिसर में मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंदौसी शहर के मोहल्ला गौशाला रोड पर एक प्राचीन शिव मंदिर है। रोशन लाल सैनी मंदिर में पुजारी के तौर पर रह रहे थे। रात्रि में किसी समय पुजारी की हत्या कर दी गई जिसकी जानकारी बुधवार को सुबह के समय पूजा अर्चना के लिए लोगों के मंदिर में पहुंचने पर हुई।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि रोशन लाल सैनी मंदिर के पास ही बनी कोठरी में रहते थे। रात्रि में किसी समय कोठरी में सोने के दौरान रोशन लाल की पत्थर आदि से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई।

कोठरी में मृतक के पास खाने पीने का सामान मिला है, जिससे किसी परिचित के द्वारा ही वारदात किये जाने की आशंका है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है तथा दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।