जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के शाहगढ़ क्षेत्र से लगती पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपने सरकारी हथियार से फायर कर आत्महत्या कर ली।
बीएसएफ के उच्च आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दिन में शाहगढ़ क्षेत्र से लगती पाकिस्तान की अंतराष्ट्रीय सीमा पर 173 वीं बटालियन की बीओपी भानु पर हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार (44)निवासी होशियारपुर (पंजाब) सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था।
अचानक उसने अपने सरकारी राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक गोली की आवाज सुनकर उसके साथी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे तथा गंभीर हालत में जवान को बीएसएफ चिकित्सा केंद्र ले आये, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर बीएसएफ के उच्च अधिकारी एवं शाहगढ़ थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू की। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आत्महत्या के पीछे कोई घरेलू कारण हो सकता हैं। मृतक हेडकांस्टेबल बीएसएफ में वर्ष 2000 में भर्ती हुआ था।