पुष्कर/अजमेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी ने अजमेर जिले की पांच और सीटों के लिए सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इसमें पुष्कर से रेवेन्यू बोर्ड के वकील शाहबुद्दीन देशवाली को उम्मीदवार बनाया गया है।
बसपा अजमेर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार बौद्ध की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से अमित कुमार, अजमेर दक्षिण से हेमंत कुमार सोलंकी, केकडी से हेमराज गुर्जर, नसीराबाद से मुकेश मेघवंशी तथा पुष्कर से एडवोकेट शाहबुुद्दीन को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
पुष्कर में नसीम के लिए मुसीबत बनेंगे शाहबुुद्दीन
बसपा के घोषित नामों में सबसे ज्यादा चौकाने वाला नाम एडवोकेट शाहबुुद्दीन का माना जा रहा है। वे पुष्कर में कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर को चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए नया क्षेत्र नहीं हैं। वे 36 कौम को साथ लेकर चलेंगे। गत चुनावों में भी उन्होंने निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल किया था। प्रत्याशी बनाए जाने के लिए उन्होंने बसपा आलाकमान को धन्यवाद दिया।