अजमेर/पुष्कर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुष्कर सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट शाहबुद्दीन देशवाली ने ग्रामीण क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर वोट की अपील की।
शाहबुद्दीन गुरुवार को आखरी, दांता, बुबानी, गुढा, लाडपुरा, भूडोल, नारेली, बडलिया आदि गांवों में बाजार, दुकानों, हताई आदि जगहों तक पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण का भरोसा दिलाया। सोडा की ढाणी में ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि पूर्व में भाजपा और कांग्रेस के नेता वोट मांगने जरूर आते रहे लेकिन जीत के बाद कोई सुध लेने नहीं आया। टूटी सडक, पीने के पानी की समस्या, लाइन डलने के बाद भी पेयजल को तरसना पड रहा है। इस बार किसी को वोट नहीं देंगे।
शाहबुद्दीन ने ग्रामीण महिलाओं की समझाइश कर उन्हें वोट की महत्ता बताई साथ ही कहा कि अब तक वादे करने वाले देखें हैं इस बार साथ निभाने वाले को वोट देकर विजयी बनाएं। यथा संभव जल्द से जल्द समस्याओं का अंत होगा।