पुष्कर/अजमेर। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट शाहबुदीन देशवाली ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अपने चुनाव प्रचार का सिलसिला बरकरार रखा।
कायड में नरेगा श्रमिक महिलाओं से वोट और समर्थन की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ 100 दिन रोजगार से काम नहीं चलता, एक साल में 365 दिन होते हैं। अब तक जो भी सरकारें आईं हैं उन्होंने स्थायी रोजगार प्रदान करने के मसले पर कोई कदम नहीं उठाया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही नई नौकरियां देने की बजाय पुराने पदों को खत्म करने का ही काम किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आपके वोट से जीत हासिल होगी तो निसंदेह स्थायी रोजगार को लेकर विधानसभा में आवाज बुलंद करूंगा।
शाहबुद्दीन ने अपने समर्थकों के साथ घुघरा, सोमलपुर समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क कर वोट और समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को होने वाले मतदान में चुनाव चिन्ह हाथी पर बटन दबाकर योग्य उम्मीदवार को प्रदान करें।