अजमेर/पुष्कर। विधानसभा चुनावों के प्रचार के परवान चढने के साथ ही पार्टी प्रत्याशियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट शाहबुद्दीन देशवाली ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया।
बसपा नेता एवं प्रत्याशी शाहबुद्दीन ने कायमपुरा व करकेडी गांव में हथाई पर मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट की ताकत ही सरकार को आमजन के हित में फैसले लेने को मजबूर कर सकती है। इस बार बसपा को परखिए और मुझे सेवा का अवसर दें।
उन्होंने अमरपुरा, सिंगारिया, पडांगा, पीपलोड, रूपनगढ, छातडी गांवों में भी घर घर पहुंचकर चुनाव चिन्ह हाथी का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की। कई जगह ग्रामीणों ने स्वागत कर उन्हें वोट देने का भरोसा दिलाया।