लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो ने रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, जो उनके बाद पार्टी की कमान संभालेंगे।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए बसपा की अखिल भारतीय बैठक के दौरान मायावती ने यह घोषणा की। बैठक में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए।
पार्टी सूत्रों के अनुसार 28 साल के आकाश आनंद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर बाकी राज्यों में पार्टी संगठन की कमान संभालेंगे, खासकर उन जगहों पर जहां पार्टी संगठन कमजोर है।
गौरतलब है कि आकाश आनंद, जो कि मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं, पहले से ही बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं। गुरुग्राम से स्कूली पढ़ाई करने वाले आकाश ने लंदन से बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की। वह 2017 से राजनीति में सक्रिय हैं।