अजमेर। समीपवर्ती गांव बोराज में स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में 60 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने शनिवार को फीता काटकर किया। स्कूल में अध्ययनरत 600 छात्र-छात्राओं के लिए पांच कमरों, शौचालय, स्टेज, बरामदा, खेल मैदान समेत कई सुविधाओं के उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण प्रफुल्लित हो उठे।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि आशीष कुमार जैन, मनीष अरोड़ा, सुबोध जैन, विजय गुप्ता, विष्णु चौधरी का बोराज चामुण्डा माता मन्दिर कमेटी सदस्य महावीर सिंह रावत, गुलाब सिंह रावत, रतन सिंह रावत, कान सिंह रावत, शक्ति सिंह रावत, कालू सिंह रावत, बीरम सिंह रावत, एवं अर्जुन सिंह रावत एवं शमशेर सिंह, महेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह रावत, रूपसिंह रावत, विवेक सिंह रावत ने माला व साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
इस मौके पर बोराज चामुंडा माता कमेटी तथा ग्रामीणों ने समाजसेवी सुभाष काबरा को लड्डुओं से तोलकर सम्मानित किया गया। बाद में लडडू का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सुमन चौहान ने बताया कि समाजसेवी काबरा ने स्कूल की दयनीय स्थिति को देखकर मुंबई के भामाशाह ipca foundation के डायरेक्टर पीसी गोधा का सहयोग लेकर स्कूल का नवनिर्माण करवाया।
मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त मीणा ने बताया की वे स्कूल के विकास के लिए स्कूल केे नाम भूमि करवाने को लेकर कार्रवाई करेंगे ताकि स्कूल के विकास कार्य में कोई भी रूकावट ना आए। समाजसेवी काबरा बताया कि प्रिंसिपल के आग्रह के अनुरूप आगामी समय में भामाशाहों से सम्पर्क करके एक करोड़ रूपए सहयोग संग्रिहित कर विद्यालय के विकास कार्य में लगाया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन रूपसिंह रावत व विवेक सिंह रावत ने किया। अध्यक्ष हाथीखेडा सरपंच लाल सिंह रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत संदर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सोहन सिंह रावत, गुलाब शर्मा, सुभाष दत्त शर्मा, सम्मान सिंह का स्वागत किया गया। विमल काबरा, दिनेश खण्डेलवाल समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।