संभल में समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान के आवास पर चला बुलडोजर

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान वर्क आवास पर नगर पालिका परिषद ने बुलडोजर चलाकर बाहर निर्मित अवैध सीढ़ियों को तोड़ दिया है।

वर्क का संभल के मोहल्ला दीपा सराय में आवास है। शुक्रवार को पुलिस व प्रशासन के साथ नगर पालिका परिषद की टीम सांसद के आवास पर बुलडोजर लेकर पहुंची और आवास के बाहर बनी सीढ़ियों को बुलडोजर से तुड़वाया।

सपा सांसद पर आज दूसरे दिन बुलडोजर चलाने की बड़ी कार्रवाई की गई है, इससे पहले गुरुवार को सपा सांसद के विरुद्ध 16 किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। बिजली चोरी में 1.91 करोड रुपए का जुर्माना बिजली विभाग ने सपा सांसद पर लगाया है तथा सपा सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है।

बिजली चेकिंग के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाने की रिपोर्ट भी गुरुवार को ही सपा सांसद के पिता ममलुकुर्रहमान वर्क के विरुद्ध बिजली विभाग के अधिकारियों ने दर्ज कराई थी। बीते माह जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में भी सपा सांसद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई है।