हनुमानगढ़ में ससुर की बंदूक से गोली चली, दामाद की मौत

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बैंक में सुरक्षाकर्मी की बंदूक से दुर्घटनावश चली गोली से उसके दामाद की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे का शिकार सुनील अपने चाचा ससुर गुमानाराम के पुत्र के विवाह में अपनी ससुराल सलेमगढ़ मसानी गांव आया था। उसके साले की शादी बड़ी धूमधाम और खुशी पूर्वक संपन्न हुई। सुबह शादी में आए रिश्तेदारों की विदाई होने लगी। तभी रुपाराम (52) के कंधे पर टंगी बंदूक फिसल गई।

वह उसे पकड़ने लगा तो ट्रिगर दब गया। जिससे गोली चल गई जो सामने खड़े रूपाराम के दामाद सुनील (26) की जांघ में लगी। जिससे वह जख्मी हो गया। उसे हनुमानगढ़ टाउन के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर शाम शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार रुपाराम एक बैंक का कैश ले जाने वाले वाहन में बतौर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। वह पूर्व सैनिक है। सुबह जब बेटे की शादी के बाद परिवार के सदस्य विदाई की रस्म कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही है।