कोटा। राजस्थान में बूंदी जिले के दहीखेड़ा गांव निवासी एक युवक ने यात्री रेलगाड़ी के शौचालय में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तड़के पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि हजरत निजामुद्दीन से कोटा की ओर आ रही देहरादून एक्सप्रेस यात्री गाड़ी के दूसरी श्रेणी के एक डिब्बे के शौचालय में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने देहरादून एक्सप्रेस के कोटा पहुंचने पर शौचालय में लटके हुए युवक का शव उतारकर उसे एक कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक की जेब में हजरत निजामुद्दीन से लाखेरी तक का टिकट मिला है और उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बूंदी जिले के दहीखेड़ा गांव निवासी पंकज राठौर (25) के रूप में हुई।
सूचना दिए जाने के बाद उसके परिवारजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर उनके सुपुर्द कर दिया। अभी आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मृतक युवक अविवाहित था। वह कोटा में किसी होटल में काम करता था।