अजमेर। राजस्थान के अजमेर में हिट एंड रन के मामले में सजा के नियमों में संशोधन को वापस लेने की मांग को लेकर वाहन चालकों ने लामबंद होकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
अजमेर में चौपहिया वाहनों के विभिन्न संगठनों ने इस मांग को लेकर लामबंद होकर चौराहों पर विरोध करना शुरू किया और आने जाने वाले टैम्पो ट्रेवल्स, टैक्सी, सिटी बसों आदि को रोककर पटेल मैदान भेजना शुरू किया जहां से सभी ने सामूहिकता के साथ कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर हिट एंड रन के मामले में सजा के नियमों में किए गए संशोधन को वापस लेने की मांग की।
इसके बाद क्लक्टर डा. भारती दीक्षित को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम का सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कानून में संशोधन को वापस लेने के साथ वाहन चालक की दुर्घटना में मृत्यु के चलते 20 लाख का दुर्घटना बीमा कराने, 60 वर्ष से अधिक आयु के वाहन चालक के लिए पांच हजार रुपए की पेंशन मंजूर करने, वाहन चलाने का समय निर्धारित करने, नेशनल एवं स्टेट हाईवे से लाल बत्ती हटाने, ट्रेफिक दबाव के अनुसार हाईवे का निर्माण करने, नशा करके वाहन चलाने वालों पर एक लाख का जुर्माना लगाने की मांग के साथ, हाईवे पर परिवहन विभाग की 24 घंटे जांच पर रोक लगाए जाने की मांग की गई।
अजमेर में टैक्सी यूनियन एवं निजी बस यूनियनों ने बुधवार को चक्काजाम हड़ताल की घोषणा की है। इसमें एम्बुलेंस यूनियन ने भी समर्थन किया है। अजमेर जिले के सरवाड़, केकड़ी बादनवाडा, पीसांगन आदि स्थानों से भी हड़ताल और हाईवे पर जाम के समाचार है।