जयपुर। राजस्थान में विभिन्न नगरीय निकायों में गत 31 अगस्त तक रिक्त हुए पदों पर आगामी 9 एवं 20 जनवरी को उपचुनाव कराए जाएंगे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नलिनी कठोतिया के गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष, वार्ड 17, चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन नगर पालिका के वार्ड 17, दौसा जिले की दौसा नगर पालिका के वार्ड 17, हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा नगर पालिका के अध्यक्ष, जयपुर जिले के फुलेरा नगर पालिका के वार्ड 18, झालावाड़ जिले की झालावाड़ नगर पालिका के वार्ड 13, जोधपुर ग्रामीण के पीपाड़ नगर पालिका शहर के वार्ड 30, सवाई माधोपुर जिले के सवाई माधोपुर नगर पालिका के वार्ड 56 और सीकर जिले के रींगस नगर पालिका के अध्यक्ष और वार्ड 12 के लिएये उपचुनाव होंगे।
निकाय सदस्य के उपचुनाव के लिए 26 दिसम्बर को लोकसूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 दिसम्बर को जाएगी जबकि दो जनवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। कठोतिया ने बताया कि तीन जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा वहीं नौ जनवरी को मतदान कराया जाएगा। 10 जनवरी को सुबह नौ बजे से मतगणना शुरु होगी।
अध्यक्ष पद के लिए 13 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 14 जनवरी को साढ़े दस से अपराह्न तीन बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 15 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 16 जनवरी को अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा जबकि मतदान 20 जनवरी को कराया जाएगा और मतगणना मतदान समाप्ति के बाद होगी।