नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा की चुनाव के दौरान यहां बहनों से जो वादा किया गया था उसे पूरा करते हुए कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी जिससे अब गरीब महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह मिलने लगेगा।
रेखा गुप्ता ने आज संवाददाताओं से कहा कि कैबिनेट की आज हुई बैठक में महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी गई। इस योजना के लिए 5100 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर का सदुपयोग करते हुए कैबिनेट की बैठक की और दिल्ली चुनाव में संकल्प पत्र में दिल्ली की बहनों से जो वादा किया उस पर मुहर लग गई। इसके लिए 5100 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है ताकि गरीब बहनों को लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए एक समिति बनाई गई है जिसकी वह स्वयं अध्यक्षता करेंगी और तीन मंत्री आशीष सूद, परवेश साहिब सिंह और कपिल मिश्रा सदस्य होंगे। योजना को लागू करने के लिए जल्द एक पोर्टल बनाकर पंजीकरण का काम शुरू होगा। इसके नियम एवं शर्तों पर गहन चर्चा करके काम को शुरू किया जाएगा।