जयपुर। कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आमजन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। राठौड़ ने जनसंवाद कर विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा जन-समस्याओं के निराकरण के लिए विचार-विमर्श किया। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जनाकांक्षाओं को पूर्ण करते हुए झोटवाड़ा अभूतपूर्व विकास के पथ पर सदैव अग्रसर है।
वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखे विधानसभा के सदन पटल पर रखे
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के समक्ष वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखे सदन पटल पर रखे। उन्होंने विश्वविद्यालय अधिनियम 2017 की धारा 37 के अंतर्गत विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय जयपुर का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2023-2024, कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 395 (1) के अंतर्गत राजकोम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड का 12वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2021-2022 एवं 13वां वार्षिक प्रतिवेदन 2022-2023 एवं कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 395 के अंतर्गत राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम लिमिटेड का 38वां वार्षिक लेखा प्रतिवेदन वर्ष 2021-2022 को सदन पटल पर रखा।