धार्मिक मेले श्रद्धा और भक्ति को बढ़ावा देते हैं : मंत्री रावत

पुष्कर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री दूधाधारी बाबा की धूणी आंबा मशीनिया में आयोजित विशाल शिव मेले में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने धर्म, संस्कृति और समाज के उत्थान के लिए बाबा की धूणी में आशीर्वाद लिया और मेले के आयोजन की सराहना की। मेले में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मंत्री रावत ने मेला आयोजन को धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल श्रद्धा और भक्ति को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देते हैं।

रावत ने राज्य सरकार द्वारा जल संकट के समाधान हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में जल प्रबंधन को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जल संरचनाओं का निर्माण और संरक्षण करने की दिशा में सरकार गंभीर है, ताकि पानी की कमी से जूझ रहे क्षेत्रों को राहत मिल सके।

इसी के बीच मेले में पहुंचने से पूर्व मंत्री रावत का ग्राम डूमाडा मुख्य चौराहे पर और नदी द्वितीय श्री शिव मंदिर पर ग्रामीणों द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया। मंत्री रावत ने गांवों के मुख्य शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा ढोल धमाकों की थाप पर अगवानी और भगवान शिव के जयकारों के साथ मंत्री रावत का भव्य पुष्पहारों से और साफा बंधन कर अभिनंदन किया। मेला आयोजकों ने मंत्री रावत आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर अर्जुन रावत, नरेंद्र चुंडावत, भैरू गुर्जर, त्रिलोकनामा, भोलाराम गुर्जर, राजेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मुरलीधर शर्मा, बद्री गुर्जर, हरिकिशन जाट, जगदेव गुर्जर, हरिराम गुर्जर, जसराज गुर्जर, गोपाल सिंह, सीताराम, देवाराम, गुलाब, छोटू, टीकम, देवीलाल, पदम सिंह, ओम प्रकाश, अशोक चौहान, राम सिंह, राम अवतार सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि पर मंत्री सुरेश रावत ने पुष्कर में श्री भटबाय गणेशजी मंदिर में टेका माथा