केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने राजगढ़ धाम पर लगाई धोक

अजमेर। सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व मां कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि राजस्थान केबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने राजगढ़ धाम पहुंच कर बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की और चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

धाम की और से रमेश सेन, राहुल सेन, अविनाश सेन ने मंत्री रावत व केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह रावत का माला पहनाकर, साफा बांधकर एवं शॉल ओढाकर स्वागत किया। इनके साथ अजुर्न सिंह भी मौजूद रहे।

चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से रविवारीय मेले में धाम पर पिछले कई वर्षो से चलाए जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में रविवार को देश-प्रदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं में से सैकड़ों महिलाओं, छोटे बच्चों व पुरूषों ने नशे की लत को त्यागने के लिए बढ़-चढ़कर नशामुक्ति का संकल्प लेते हुए जीवन में दोबारा नशा नहीं करने का प्रण लिया।