समाज की प्रगति के लिए मेरा सर्वस्व समर्पित : सुरेश सिंह रावत

अजमेर। कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को भिनाय तहसील के ग्राम बनेरिया में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने समाजबंधुओं व ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनके साथ अपने विचार साझा किए। समाजबंधुओं ने रावत का स्वागत किया।

सुरेश सिंह रावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि समाजबंधुओं का यह प्यार और आशीर्वाद मुझे लगातार मिलता रहा है। मैं सभी का जीवनभर ऋणी रहूंगा। समाज के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। समाज की खातिर मेरा तन, मन, धन समर्पित है। यह समाज विकास के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करता है।

इसके पश्चात रावत ने गोपालपुरा में किसानों के मसीहा और जननेता स्वर्गीय सांवरलाल जाट की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्व. जाट के अजमेर जिले की राजनीति में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अजमेर जिले की राजनीति में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनका जीवन और उनकी सेवाएं हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

इस प्रवास के दौरान रावत ने बांदनवाड़ा स्थित चालक कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सेंटर के कार्यों का जायजा लिया तथा सेंटर के विकास और वहां उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बताया। रावत ने सेंटर के उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

रावत ने बांदनवाड़ा, जगपुरा की ढाणी, एकलसिंघा, खेड़ी, गोपालपुरा, गोवर्धनपुरा, जोरावरपुरा, सिंगावल सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा ग्रामीणों से मुलाकात की। इस कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रमुख पदाधिकारी अर्जुन सिंह रावत, पप्पू सिंह, ध्यान सिंह, सोहन सिंह, फूल सिंह, शक्ति सिंह, सेवा सिंह, कैलाश, माणक, अजय सिंह, किरण कास्या, धरती राज, मेवा सिंह, हगाम सिंह, कैलाश लाम्बा, मदन सिंह, सोहन सिंह, गोपाल सिंह, गणपत सिंह, हरिराम चौधरी, महेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, रामदेव, हरचंद, पांचु, शंकर, बीरम सिंह, हनुमान समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।