अजमेर। समीपवर्ती शेरगढ़ (मसूदा) में आयोजित श्री प्रभुजी रावत के सामाजिक कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने रावत समाज के विभिन्न सर्किलों के अध्यक्षों और सदस्यों से मुलाकात कर स्नेहपूर्वक चर्चा की। अजीत सिंह राठौड़ ने रावत का चांदी के मुकुट, तलवार, और 21 किलो की फूलों की माला से सम्मान किया। सर्किल अध्यक्षों ने अन्य पदाधिकारियों ने साथ माला और साफा पहनाकर बहुमान किया।
कार्यक्रम के दौरान लामाना, खरवा, हरराजपुरा, बस्सी, मसूदा, शेरगढ़, देवमाली, और धोलादाता के निवासियों की ओर से मिले स्नेह और सम्मान ने अविभूत रावत ने कहा कि समाज का यह प्रेम और समर्थन उनके लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है और यह उन्हें सामाजिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है।
मंत्री रावत ने यह आश्वासन दिया कि राज्य सरकार ग्रामीणों के कल्याण के लिए सभी आवश्यक संसाधनों और योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा कि हम समाज के उत्थान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और सभी के सहयोग से समाज को और मजबूत बनाएंगे।उन्होंने कहा कि सामाजिक सहयोग और समर्थन के लिए सभी का आभारी हूं और आगे भी इसी तरह का सहयोग और समर्थन मिलने की अपेक्षा रहेगी।
इस अवसर पर भाजपा युवा नेता अर्जुन सिंह रावत, राजस्थान महासभा के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी पप्पू सिंह रावत, पूर्व राजस्थान महासभा के अध्यक्ष ज्ञान सिंह रावत, कैलाश सिंह, फूल सिंह, गणपत, विजय सिंह, हीराराम, महेंद्र सिंह, सरपंच विजय सिंह मोयाना, विजय सिंह बस्सी सरपंच, महावीर सिंह हनोतिया, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, भगत सिंह, गोविंद सिंह रावत मसूदा, भगवान सिंह, रवि सिंह रावत, विजय सिंह शोयापुरा, रामदेव सिंह रावत, सीताराम भेरूखेड़ा, कालू सिंह समेत कई प्रमुख समाज बंधु उपस्थित रहे।