इस धरा का कण-कण चंदन, सब मिल करें धरती मां का वंदन : सुरेश रावत

अजमेर/किशनगढ। जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किशनगढ़ एयरपोर्ट पर रविवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया।

मंत्री रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 111वें एपिसोड में इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की थी।

प्रधानमंत्री की उस अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए गए हैं और यह अभियान 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। देशवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है। रावत ने अपील की कि धरती मां का कण-कण चंदन है, हम सब मिलकर मां का वंदन धरती मां का कण-कण चंदन, सब मिलकर धरती मां का वंदन कर अपना कर्तव्य निभाकर पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक पेड़ लगाकर अपना योगदान अवश्य दें।

रावत ने सुनीलसागर जी महाराज के किए दर्शन

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अपने किशनगढ़ प्रवास के दौरान किशनगढ़ में चातुर्मास कर रहे दिगंबर जैन आचार्य 108 सुनीलसागर जी महाराज के दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री रावत ने बताया कि संयम और कठोर साधना के साथ भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने एवं समाज कल्याण में समर्पित आपका जीवन प्रेरणीय एवं अद्वितीय है।

भजनलाल शर्मा ने राज्य की पहली फ्लाइंग एकेडमी का किया उद्घाटन