रूपनगढ़ व किशनगढ़ मुख्य बस स्टैंड पर अनिवार्य रूप से रुकेंगी बसें
अजमेर। अजमेर आगार के मुख्य प्रबंधक ने अवगत कराया कि जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की जनसुनवाई के दौरान मिले निर्देशों की पालना में अजमेर से करकेडी वाया आडागेला, बबाईच्या, मण्डोवरी, अमरपुरा, पडांगा मार्ग पर एवं अजमेर से सीकर वाया नरवर, कुचील, सलेमाबाद, रूपनगढ, पनेर, जाजोता, नोसल, झाग, रोडवेज बस संचालन शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है।
अजमेर से करकेडी मार्ग वाली बस शाम 6 बजे अजमेर से करकेडी के लिए रवाना होगी। वही बस सुबह 6:45 बजे करकेड़ी से अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार अजमेर से सीकर वाली बस सुबह 6:15 बजे अजमेर से सीकर के लिए रवाना होगी और वापस दोपहर 1:15 बजे सीकर से अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी।
इसके साथ ही रावत के निर्देशों की पालना में रोडवेज की रूपनगढ़ होकर संचालित होने वाली सभी बसों को रूपनगढ़ और किशनगढ़ मुख्य बस स्टैंड पर अनिवार्य रूप से रोकने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। रूपनगढ़ होते हुए जाने वाली सभी बसें मुख्य बस स्टैंड पर नहीं रूक कर हाईवे से सीधे ही निकल जाती थी, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त आदेश जारी हो जाने से अब सभी बसें रूपनगढ़ मुख्य बस स्टैंड पर अनिवार्यतः रुकेगी, जिससे आवागमन करने वाले यात्रियों और राहगीरों की समस्या का समाधान हो गया है।
मंत्री रावत ने बताया है कि उक्त मार्गों पर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में बसे चालू करवाई गई थी, किंतु गत कार्यकाल में कांग्रेस की सरकार बनते ही इन मार्गों पर संचालालित बसों को बंद कर दिया गया था। इसके चलते क्षेत्रवासियों को अपने दैनिक जीवन के कार्यों एवं आपातकालीन स्थिति में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मंत्री और मुख्यमंतत्री को भी समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार एक असंवेदनशील सरकार थी। जिसे आमजन की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं था।
अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है और इसी के तहत क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए थे। रोडवेज की बसे पुन: प्रारंभ होने और रूपनगढ़ एवं किशनगढ़ मुख्य बस स्टैंड पर बसों के अनिवार्य रूप से रुकने से क्षेत्रवासियों के दैनिक कार्यों के संपादन बाबत परिवहन में अत्यंत सहजता होगी।
उक्त मार्गों पर बसों के संचालन होने और मुख्य बस स्टैंडों पर बसों के ठहराव होने से नरवर मंडल एवं रूपनगढ़ मंडल के गांवों के आम जनों, विद्यार्थियों, मजदूरों, कर्मचारियों और व्यवसाईयो सहित सभी वर्ग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने मंत्री रावत को धन्यवाद ज्ञापित किया।