पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में शुक्रवार को दो घंटे मूसलाधार बारिश के परिणामस्वरूप पुष्कर सरोवर का जलस्तर 29 फीट तक पहुंच गया। इस अप्रत्याशित बारिश ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न कर दी है।
पुष्कर में बारिश के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए आज मंत्री सुरेश रावत ने सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिक्रमा मार्ग, सावित्री माता मंदिर मार्ग, गुरुद्वारा रोड, पुराना मंदिर व क्षेत्र में जलभराव से प्रभावित कॉलोनियों और बस्तियों का जायजा लिया।
मंत्री रावत ने प्रशासन तथा संबंधित विभागों को जलभराव से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मंत्री रावत ने सरोवर स्थित श्री गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की स्थानीय जनता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही कहा कि पुष्कर में अधिक बारिश से उपजी स्थिति को जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
घुटनों तक भरे बरसाती पानी में उतरे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी
अजमेर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूलों में छुट्टी घोषित