अजमेर। अजमेर जिले में दिव्यांगजनों का पंजीकरण बढाने, दिव्यांगजनों को डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि शिविरों का समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक रहेगा। अजमेर नगर निगम क्षेत्र में 19 एवं 20 सितम्बर को कस्तुरबा हॉस्पिटल मदार गेट में शिविर आयोजित होगा।
इसी प्रकार ब्लॉक अरांई के लिए 4 सितम्बर को अरांई पंचायत समिति में, अजमेर ग्रामीण के लिए 12 सितम्बर को अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में, पीसांगन के लिए 25 सितम्बर को पीसांगन पंचायत समिति में, श्रीनगर के लिए 27 सितम्बर को श्रीनगर पंचायत समिति में तथा किशनगढ़ के लिए 30 सितम्बर को किशनगढ़ पंचायत समिति में शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अपने क्षेत्र में आयोजित शिविर में युडीआईडी कार्ड के पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते हैं। इनको मूल निवास सम्बन्धी दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो एवं हस्ताक्षर तथा पूर्व में जारी होने पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।