जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि गजब हो गया, मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा हैं।
डा मीणा ने अपने पर मुकदमा दर्ज होने के बाद शुक्रवार को यहां प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि गजब हो गया, मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हैं। इस बारे में तो मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं कि किसके इशारे पर यह एफआईआर दर्ज हुई हैं और क्यों हुई हैं तथा इसके क्या कारण हैं।
उन्होंने महेश नगर थानाधिकारी सीआई कविता शर्मा पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि वह इतनी असरदार है कि पिछली सरकार के समय भी उसका बाल बांका नहीं हुआ और अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से पूछ कर इस मामले में कविता शर्मा को जो बचा रहे हैं उन बड़े अधिकारियों एवं नेताओं के नाम भी उजागर करेंगे।
डा मीणा ने बताया कि कविता शर्मा के खिलाफ शंकुतला मूंदड़ा ने झोंटवाड़ा थाने में एक मामला (525/2017) दर्ज कराया था जिसमें कविता शर्मा और उनकी बहनों पर एक प्लॉट का फर्जी पट्टा बनाने आरोप था लेकिन इस मामले में चार्जशीट पेश नहीं हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई वहीं कविता शर्मा की कार्यशैली को लेकर उन्हें निलंबित करने के अनुशंसा भी की गई और बाद में उनका तबादला आयुक्तालय से बाहर किए जाने की अनुशंसा भी की गई लेकिन इस भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि कविता शर्मा को फर्जी पट्टे के मामले में से नाम निकाल दिया गया जो गलत हैं और यह न्यायिक दृष्टांत की अवहेलना भी हैं। उन्होंने कहा कि यह जिस अनुसंधान अधिकारी ने ऐसा किया हैं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का मामला बनता हैं। उन्होंने कहा कि सीआई कविता शर्मा हाल में देर रात युवती मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को जबरन उठाने गई थी। मुझसे गलती हो गई कि मैं उन्हें बचाने के लिए मौके पर चला गया। क्योंकि ऐसा करने पर मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया।
डा मीणा ने बताया कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक यूआर साहू को एक पत्र लिखकर थानाधिकरी कविता शर्मा को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने एवं एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच किसी उच्चाधिकारी से कराने और पुलिस विभाग में इस प्रकार के व्यवहार को रोकने के लिए सख्त दिशा निर्देश लागू करने की मांग की है।