भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के घर बतौर नौकरानी का काम करते बरामद की गई नाबालिग किशोरी के मामले में श्रम विभाग ने सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर विधायक व उनकी पत्नी के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि भदोही विधायक जाहिद बेग के पैतृक आवास पर विगत दिनों एक नाबालिग किशोरी का रहस्य में परिस्थितियों में शव बरामद हुआ था। मामले की जांच के लिए विधायक के घर पहुंची पुलिस। श्रम विभाग व किशोर न्याय पीठ (सीडब्ल्यूसी) की संयुक्त टीम ने पाया कि उनके घर पर एक अन्य नाबालिग किशोरी भी बतौर नौकरानी काम कर रही थी। टीम उसे कोतवाली ले आई जहां मेडिकल परीक्षण के बाद उसे नारी संरक्षण निकेतन प्रयागराज भेज दिया गया।
बताया गया कि विधायक के घर बरामद किशोरी की उम्र 17 वर्ष के आसपास है, जो पिछले कई वर्षों से विधायक यहां रहकर घर का काम करती थी। किशोरी ने सीडब्ल्यूसी के सामने दिए अपने बयान में आरोप लगाया कि विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग उसके साथ अक्सर मारपीट किया करती थी। मजदूरी मांगने पर डाटा फटकारा जाता था जिससे वह मानसिक यातनाओं के बीच विधायक के यहां रहकर जीवन यापन कर रही थी।
किशोरी के मेडिकल परीक्षण के बाद रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी उम्र 17 वर्ष के आसपास है। मामले में सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ शहर कोतवाली में श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह की तहरीर पर पुलिस भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 143 (4), 143 (5), किशोर न्याय की धारा 79, 4 व 16 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।