नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम रेलवे की भर्ती परीक्षा में कथित रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ करते हुए छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनमें भारतीय रेल की कार्मिक (आईआरपीएस) सेवा के दो अधिकारियों सहित पांच रेलकर्मी और एक बाहरी व्यक्ति है। जांच एजेंसी ने इस मामले में 11 जगह तलाशी के दौरान 650 ग्राम सोना और पांच लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
सीबीआई ने बुधवार को एक बयान में कहा है उसने पश्चिम रेलवे के सीमित विभागीय (भर्ती) परीक्षा में घूस लेकर अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने मंगलवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी।
गिरफ्तार व्यक्तियों में पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल का एक वरिष्ठ अनुमंडलीय कार्मिक अधिकारी (2008 बैच), एक अनुमंडलीय कार्मिक अधिकारी (2018 बैच), चर्चगेट (मुंबई) का एक वाणिज्यिक उप-प्रबंधक, एक उप स्टेशन अधीक्षक, साबरमती (अहमदाबाद) अनुमंडलीय रेल अस्पताल के नर्सिग अधीक्षक और एक बाहरी व्यक्ति शामिल है। बाहरी व्यक्ति पर रिश्वत का पैसा वसूलने-पहुंचाने का काम करता था।
सीबीआई ने जांच के सिलसिले में वडोदारा सहित 11 ठिकानों पर छापे मारे और नर्सिंग अधीक्षक के पास से सोने का एक 650 ग्राम का बिस्कुट और करीब पांच लाख रुपए नकद जब्त किए। उसने जौहरी से करीब 57 लाख रुपए में यह सोना खरीदा था। यह सोना गिरफ्तार वरिष्ठ अनुमंडलीय अधिकारी को दिया जाना था।