आईएएस अधिकारी बिष्णुपद सेठी के सरकारी आवास पर सीबीआई का छापा

भुवनेश्वर। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की आठ सदस्यीय टीम ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी से जुड़े रिश्वतखोरी मामले में मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी बिष्णुपद सेठी के सरकारी आवास पर छापेमारी की। सीबीआई की टीम दिल्ली से आज ओडिशा पहुंची।

सीबीआई की एक अन्य टीम बालासोर जिले के जलेश्वर स्थित आईएएस अधिकारी के आवास पर भी छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने इससे पहले सेठी को रिश्वत मामले में तलब किया, लेकिन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूछताछ के लिए टीम के सामने पेश हुए थे।

इसके अलावा, सात दिसंबर को, सीबीआई टीम ने यहां एक होटल में 10 लाख रुपए की नकदी जब्त की और फिर ब्रिज एंड रूफ कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) चंचल मुखर्जी, प्रबंध निदेशक देवदत्त महापात्रा और एक निजी ठेकेदार को बोली निर्धारित करने के मामले में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक भ्रष्टाचार जांच के तहत की गई, जिसमें इन व्यक्तियों पर बोली प्रक्रिया में अनियमितताओं और घोटाले का आरोप लगाया गया है।

आज सुबह जब आठ सदस्यीय सीबीआई टीम सेठी के आधिकारिक आवास पर पहुंची। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी या उसके सीजीएम मुखर्जी के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई टीम बिना किसी प्राथमिकी (एफआईआर) या महिला अधिकारियों की मौजूदगी के जबरन उनके आधिकारिक आवास में घुस गई। सेठी और उनकी पत्नी ने छापेमारी को लेकर सीबीआई टीम के साथ तीखी बहस की तथा दावा किया कि यह छापेमारी बिना वारंट जारी किए की गई है। मीडिया से बात करते हुए सेठी ने सीबीआई अधिकारियों पर उन्हें बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने सीबीआई छापे के पीछे एक साजिश का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके नाम पर प्राथमिकी दर्ज नहीं है। उल्लेखनीय है कि तीन विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे सेठी का तबादला कर सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर तैनात किया गया।