सीडीसी ने रेप के दोषी एलेक्स हेपबर्न पर लगाया 10 साल का प्रतिबंध

लंदन। स्वतंत्र क्रिकेट अनुशासन आयोग (सीडीसी) ने वॉर्सेस्टरशायर के पूर्व ऑलराउडर एलेक्स हेपबर्न को बलात्कार के लिए जेल की सजा काटने के तीन साल बाद 10 साल के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगाया है।

सीडीसी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार हेपबर्न को 2019 में हेपबर्न के आपराधिक मामले और पेशेवर क्रिकेटर के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान एक आपत्तिजनक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के बाद उनका यह निलंबन किया गया है। 16 सितंबर को सुनाए गए फैसले में हेपबर्न को एक महिला से बलात्कार का दोषी पाया।

क्रिकेट नियामक ने बयान में कहा कि हेपबर्न आरोप पत्र और संबंधित संचार का जवाब देने में विफल रहे। सीडीसी पैनल ने उनकी अनुपस्थिति में अपना फैसला सुनाया। हेपबर्न ने सीडीसी पैनल के निर्णय के विरुद्ध अपील नहीं की है।