एक अक्टूबर को सभी जिलों में शतायु मतदाता सम्मानित होंगे

जयपुर। राजस्थान में एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राज्य भर के 100 वर्ष या इससे अधिक आयु (शतायु) के मतदाताओं को निर्वाचन विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने रविवार को कहा कि इन वरिष्ठ नागरिकों को देश की निर्वाचन प्रक्रिया में उनके निरंतर योगदान के जरिए भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में भागीदारी निभाने के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

उन्होंने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वृद्धजन दिवस पर एक अक्टूबर को जिला, उपखंड एवं पंचायत स्तर तक वरिष्ठजनों के लिए सार्वजनिक सम्मान समारोह आयोजित किए जाएं।

महाजन ने कहा कि इन कार्यक्रमों में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग से जुड़े जिला स्तर के अधिकारी एवं विधानसभा स्तर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

समारोह में वरिष्ठ शतायु मतदाताओं को माला पहनाकर और मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रशस्ति-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा।