अजमेर में बाबा ईसरदास के शताब्दी वर्सी उत्सव की तैयारियों पर चर्चा

अजमेर। सिन्ध में नवाबशाह में जन्म लेने वाले महापुरूष बाबा ईसरदास की शताब्दी वर्सी के उपलक्ष्य में 7 से 13 जनवरी 2025 तक ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर में विशाल श्री राम कथा, रामलीला व धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। व्यास पीठ पर जबलपुर के स्वामी अशोकानन्द राम कथा करेंगे।

आयोजन की तैयारियों को लेकर आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन के सान्निध्य में समाज की बैठक आयोजित की गई। संत गोतम ने बताया कि बैठक में संतों व भक्तों को आवास व आवागमन की व्यवस्था, टैन्ट, पाण्डाल में साज सज्जा, भोजन प्रसाद, कलश व शोभा यात्रा, स्वागत सत्कार के साथ अन्य विषयों पर समाज की भागीदारी तय करने व अजमेर की विभिन्न पंचायतों, सामाजिक संगठनों के योगदान व जिम्मेदारियों को तय करने पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में कवंलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, नरेन्द्र बसराणी, मोहन लालवाणी, शंकर सबनाणी, रमेश कल्याणी प्रकाश मूलचंदाणी, राजेश किशनाणी, रूकमणी वतवाणी, सुनीता भागचंदाणी, सावलाणी, महेश टेकचंदाणी, पुरूषोतम तेजवाणी, केटी वाधवाणी, प्रकाश जेठरा, प्रेम केवलरामाणी, राम धनवाणी, कुमकुम छतवाणी, रमेश वलीरामाणी, भीषम मोदियाणी, अजीत पमनाणी, रमेश एच. लालवाणी, चन्द्र नावाणी, हरीश मोदियाणी, वासुदेव मंघाणी सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।