अजमेर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया गया। देश में परिणाम 93.60 प्रतिशत रहा।
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारते हुए 94.75 प्रतिशत तथा छात्रों ने 92.72 प्रतिशत सफलता अर्जित करने में सफलता प्राप्त की है।
अजमेर क्षेत्र के तहत राजस्थान और गुजरात राज्य के छात्र-छात्राओं का कुल परिणाम 97.10 प्रतिशत रहा। देश के 16 क्षेत्रों में अजमेर क्षेत्र का परिणाम पांचवें स्थान पर रहा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2023 में अजमेर रीजन का परिणाम 97.27 प्रतिशत था, जो कि इस बार 0.17 प्रतिशत कम है।
12वीं बोर्ड के अजमेर रीजन 10वें स्थान पर रहा
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सोमवार को घोषित 12वीं बोर्ड के परिणामों में अजमेर रीजन 10 वें स्थान पर रहा है।
देश में कुल 16 क्षेत्र हैं। राजस्थान में अजमेर स्थित रीजन के साथ गुजरात राज्य के सीबीएसई के विद्यार्थी आते हैं। इस बार आज घोषित परिणाम में अजमेर क्षेत्र का कुल परिणाम 89.53 प्रतिशत रहा है।
बोर्ड का देश में घोषित परिणाम 87.98 रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है । देश में 91.52 प्रतिशत छात्रायें तथा 85.12 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अजमेर रीजन का इस वर्ष 0.26 प्रतिशत परिणाम बढ़ा है। गत वर्ष 2023 में 89.27 प्रतिशत परिणाम था और अजमेर रीजन सातवें स्थान पर रहा था।