केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने जयपुर में बरामद किया करीब 31 किलो अवैध गांजा

जयपुर। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान ने जयपुर जिले के कालाडेरा थाना क्षेत्र में लगभग 31 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीबीएन के मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत जयपुर सेल के अधिकारियों ने क्षेत्र में जालसू गांव में पंचायत समिति के पास सुनसान कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके कब्जे से 30.900 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

जालसू गांव में तस्करी की गई गांजा की डिलीवरी लेने जा रहे एक व्यक्ति की शुक्रवार को विशेष सूचना मिलने पर सीबीएन जयपुर सेल के अधिकारियों की टीम ने इस व्यक्ति तथा इस सौदे में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए की गई कार्रवाई में जालसू गांव में एक व्यक्ति को प्लास्टिक की थैली के साथ पकड़ा गया जबकि दूसरा व्यक्ति भाग निकला।

इसके बाद पकड़े गए व्यक्ति के पास 30 भूरे रंग के टेप लगे पैकेटों में छिपाकर रखा गया 30.900 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद अवैध गांजा को एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जब्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।