SPCGCA में समाजशास्त्र विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परिषद के समारोह में विजेताओं को मिले पुरस्कार

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परिषद सत्र 2024-25 का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत समाजशास्त्री प्रो.डॉ. प्रताप पिंजानी तथा प्रो. डॉ. अनिल कुमार दाधीच विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ. मनोज कुमार बहरवाल ने की।

स्नातकोत्तर परिषद की संयोजक प्रो. डॉ. मीनू वॉल्टर ने स्वागत भाषण दिया और स्नातक एवं स्नातकोत्तर परिषद सत्र 2024-25 की विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार बहरवाल ने सह-शैक्षणिक गतिविधियों को करिअर निर्माण और जीवन निर्माण के लिए आवश्यक बताया। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. प्रताप पिंजानी ने इन गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास और जीवन कौशल अर्जन हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. अनिल कुमार दाधीच ने सह-शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ शैक्षणिक कार्य यथा लिखकर याद करना जैसी गतिविधियों पर भी उचित ध्यान देने की जरूरत बताई।

कार्यक्रम के अंत में वर्षपर्यंत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रो. डॉ. लीलाधर सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ.राजेश कुमार मीणा एवं भींवाराम ने संयोजन में सहयोग दिया। संचालन छात्रा यामिनी सोनी और समीक्षा रोहिल्ला ने किया।

UG Association एवं PG Seminar का समापन समारोह

अंग्रेजी विभाग के UG Association एवं PG Seminar का समापन समारोह प्रोफेसर अनिल दाधीच महाविद्यालय एकेडमिक प्रभारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। वर्षपर्यंत आयोजित की गई साहित्यिक गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन UG Association एवं PG Seminar संयोजक डॉ मोहिता प्रसाद एवं प्रोफेसर डॉ वंदना सिंह ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिलाषा सिंह ने किया एवं अनुभव जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में विधार्थियों के अलावा डॉ संजना शर्मा, स्वाति नलवाया एवं डॉ सरिता चांवरिया उपस्थित रहीं।