सनातन के समक्ष चुनौतियां एवं हमारी भूमिका विषयक प्रबुद्धजन गोष्ठी 26 को

मुख्यवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम
अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजयमेरु महानगर एवं श्री माधव स्मृति सेवा प्रन्यास, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार शाम 4 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में सनातन के समक्ष चुनौतियां एवं हमारी भूमिका विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

गोष्ठी में मुख्यवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम होंगे। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य समाज के उज्जवल भविष्य का मार्गप्रशस्त करने में प्रबुद्धजनों के विचार और आदर्शों की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करना है। ऐसे में समाज उनकी राह पर चलकर अपने उद्देश्यों की पूर्ति करता है और नई ऊंचाइयों को छूता है।

ऐसे में प्रबुद्धजनों के साथ समय-समय पर संवाद और विचार विमर्श करना न केवल समाज की दिशा को स्पष्ट करता है, बल्कि सामाजिक प्रगति और संस्कारों को भी पुष्ट करता है। इसी उद्देश्य से प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

श्री माधव स्मृति सेवा प्रन्यास, अजमेर के मंत्री व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक खाजूलाल चौहान ने गोष्ठी में आगंतुकों से कार्यक्रम शुरू होने से दस मिनट पहले स्थान ग्रहण करने और कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन बंद रखने का आग्रह किया है।