ओलंपिक में सफलता से ही खेल का माहौल बदलेगा : चंपालाल महाराज

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रसिद्ध राजगढ़ भैरवधाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने कहा है कि ओलम्पिक में सफलताओं से देश का खेल का माहौल बदलेगा।

अजमेर स्थित करणी स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी के तत्वावधान में शनिवार से आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए चंपालाल महाराज ने कहा कि ओलम्पिक खेलों में लगातार भारत की सफलताओं से खेल जगत में माहौल बनेगा। युवा पीढ़ी खेलों के बदलते इस परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में खेलों को प्राथमिकता के साथ देखा जाने लगा है। इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहतर हुआ है। उन्होंने युवा निशानेबाजों से कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती सुविधाओं का लाभ उठाते हुये देश के लिये और अधिक सम्मान अर्जित करें।

इससे पूर्व प्रतियोगिता के आयोजन निदेशक हिम्मत सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

चिकित्सकों के जीवन में खेलकूद की अहम भूमिका : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष वासूदेव देवनानी ने कहा है कि अपने पेशे में व्यस्तता के कारण तनावग्रस्त रहने वाले चिकित्सकों के जीवन में खेलकूद की अहम भूमिका है, जिसके जरिए वे ‘रिलैक्स’ रह सकते हैं।

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डा. भीमराव अम्बेडकर सभागार में रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन की ओर से छह दिवसीय ‘खेल स्पैक्ट्रम’ के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि चिकित्सक रिलैक्स रहेगा तो उसके जीवन में स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन और स्वस्थ मस्तिष्क सक्रिय रहेगा, जिससे वह चिकित्सक के रूप में समाज की ज्यादा से ज्यादा सेवा कर सकेगा। उन्होंने कहा कि सर्व संस्कारित व्यक्ति के जीवन में अनुशासन भी आता है। अनुशासन भी आज की सबसे बड़ी जरूरत है।

समारोह के बाद पहले दिन कैरम एवं चेस (शतरंज) खेलों का श्री देवनानी ने फीता काटकर उद्घाटन किया और शतरंज भी खेला। इस मौके पर अस्पताल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा. अनिल सामरिया भी मौजूद रहे। खेल स्पैक्ट्रम के तहत यह खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 सितंबर तक चलेंगे। इससे पहले डा. वंदना ने आज गणेश स्थापना के मौके पर नृत्य युक्त गणेश वंदना प्रस्तुत की तथा वालीबॉल मैदान पर वृक्षारोपण भी किया गया।