पाली के दौलपुरा गांव में चामुंडा माता एवं हिंगलाज माता की प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती दौलपुरा गांव में 3 मई को चामुंडा माता, बायोसा माता एवं हिंगलाज माता मंदिर के प्रस्तावित प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान 40 सीसीटीवी लाइव कैमरों की नजर रहेगी।

प्रतिष्ठा का 30 अप्रेल से आगाज जाजम स्थापना के साथ शुभारंभ हुआ। एक मई को कलश यात्रा निकलेगी। दो मई को वरघोड़ा निकलेगा। तीन मई को मंदिर में देवी प्रतिष्ठ होगी। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन होगा। प्रतिष्ठा को लेकर गांव एवं मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया जा रहा है।

प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर दिशावर से भी प्रवासियों का आगमन हो रहा है। तीन दिन तक भजन संध्या का दौर रहेगा। एक मई को कलाकार छोटूसिंह रावणा एवं दो मई को कन्हैयालाल, गायिका कविता पंवार अनिता जांगिड़ अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इस मौके पर दिल्ली की मनोज रिया एण्ड पार्टी की झांकियों से क्षेत्रवासी रूबरू होंगे।

प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव के मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। गांव में प्रवेश को लेकर यातायात व्यवस्था के लिए पार्किग की है। बिठूड़ा पीरान के आई माता के पीरोसा एवं सरपंच गोपाल सिंह भी दौलपुरा पहुंचे। चार दिवसीय प्रतिष्ठा के तहत भजन संध्या सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमो का यू ट्यूब पर लाइव रहेगा।