जालोर के मोदरान में चौधरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

जालोर/मोदरान। देवनगरी मां आशापुरी माताजी की धरती पर मोदरान माताजी के गांव स्थित हनुमान कृषि फार्म मोधरान की ढाणी में रविवार को आंजणा (कलबी) समाज जालोर जिला रामसीन थूर परगना के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

संत श्री 1008 दयारामजी महाराज शिकारपुरा धाम व साध्वी भगवती बाईसा व संत करणगिरीजी जोडवाडा के सान्निध्य में हुए इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन भामाशाह चौधरी तलसाराम प्रतापराम वगताराम आसाराम सुपुत्र मोडाजी मोधरान की ढाणी की ओर से किया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान के दूर-दराज से क्लबी समाज के हजारों की तादाद में माताएं, बहनें, भाईयों, बुजुर्गों आदि सभी ने भाग लिया। मुख्य वक्ता भीनमाल के अतिरिक्त कलक्टर दोलताराम चौधरी, जालोर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भैराराम कलबी, वायू सेना से सेवानिवृत रमेश भाई आंजणा, डॉ ओमप्रकाश चौधरी दून आईएएस अकादमी देहरादून व रामचन्द चौधरी सीए सीकवाडा-अहमदाबाद रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में जोगाराम चौधरी सेवानिवृत्त डीवाई एसपी, मंगलाराम चौधरी सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मेट्रो जयपुर, भीमाराम चौधरी माउंट आबू, रमेश कुमार चौधरी समाज सेवी कोटड़ा, पांचाराम चौधरी सरपंच तातोल, सुभाष चौधरी सरपंच प्रतिनिधि सोमता, मगाराम चौधरी सरपंच प्रतिनिधि सीकवाडा़ साथ ही देशभर से आए छात्र-छात्राओं को संत दयाराम महाराज शिकारपुरा ने स्मृति चिन्ह, मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को निशुल्क उच्च शिक्षा देने, उच्च अधिकारी का पद दिलाने व समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने सहित समाज की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सभी गांववासियों व समाज बंधुओं का आयोजन समिति ने धन्यवाद अर्पित किया गया।