अजमेर। पूज्य झुलेलाल जयन्ती समारोह समिति के चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव के छठे दिन चेटीचंड उत्सव पर सेक्टर 2 शिव मंदिर धोलाभाटा कॉलोनी में पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से हिक शाम झूलण जे नाले पर पूजन अर्चना के बाद रवि भगत ने प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर महापौर बृजलता हाडा ने कहा कि झूलेलाल साहिब के भजनों के साथ हो रहे धार्मिक आयोजन से पूरे पखवाडे में शहर के सभी क्षेत्रों में समाज एकजुट हुआ है। देश भर में एकता व भाईचारे का संदेश गया है। सभी को भगवान श्रीराम मन्दिर बनने पर बधाई स्वीकार हो।
संयोजक आसनदास पारवाणी ने बताया कि आराध्यदेव झूलेलाल की पंच महाज्योति समिति अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, महापौर बृजलता हाडा, डॉ. प्रियशील हाडा व कोषाध्यक्ष लाल नाथाणी ने प्रज्जवलित कर किया। मशहूर कलाकार चन्द्रप्रकाश भगत ने अपनी प्रस्तुतियों में आराध्यदेव झूलेलाल की महिमा के साथ भगवान श्रीराम के भजन प्रस्तुत किए।
पांच प्रतिभाओं का सम्मान
समारोह समिति के पूज्य सिंधी पंचायत धोलाभाटा में दादा झामटमल टिलवाणी सम्मान जेठानन्द मंघनानी, दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान आत्मा छबलानी, गोवर्धन महबूबानी भारती सम्मान जैकी टहिलयानी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान हीर मोटवानी, दादी सुन्दरी केवरमानी सम्मान मयंक सोनी को प्रदान कर उनका शॅाल, माला व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मान किया गया। प्रारम्भ में सिन्धी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। स्वामी दादूराम साहिब दरबार की ओर से तैयार झूलेलाल मूर्तियां स्मृति चिंह के रूप में दी गई। समारोह में पवन साजनाणी, सुरेश मोटवाणी, धर्मेन्द्र सोनी, प्रकाश हासाणी, अनिल आसनाणी, गुलशन मंघाणी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।