अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति की ओर से चलाए जा रहे चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव के समापन अवसर पर आदर्श नगर सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सचिव लाल नाथाणी ने बताया कि 17 दिवसीय चेटीचंड कार्यक्रम का समापन प्रेम प्रकाश आश्रम के दादा नारायणदास व अध्यक्ष गुरबक्श मीराणी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। आराध्यदेव झूलेलाल के भजन, पंझडों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया।
नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने संतों की वेशभूषा में प्रस्तुति दी, जिसमें आराध्या त्रिलोकीनाथ ने संत घन्टू घोट, शौर्य आसनानी ने संत राजूराम, साक्षी रामरख्यानी ने संत कंवरराम, याशीका गोलानी ने साई झूलेलाल, जिग्नेश केसवानी ने वीर बलिदानी हेमू कालाणी, अनन्या केसवानी ने स्वामी टेंऊराम, सोमांश टिलवानी ने संत भगतराम, कृष्टी वाधवानी ने संत धन्नी फ़क़ीर, दुर्गेश ने संत माधवदास के रूप में आकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधी भूरानी व ग्रुप ने ‘सदके वंजा झूलेलाल’, मनन हरवानी ने ‘कोसा कुंवर खणी हल्यों’, दृष्टि हिंगोरानी ने सिन्धी बोली, हर्षिल बाशानी ने पैसो आ, दुर्गेश गांधी ने होजमालो, अन्नया केसवानी ने घिटीयुं चमकन, वंदना साधनानी व ग्रुप ने मोर थो टिल्ले, प्राची वाधवानी और सान्या वासवानी ने सिन्धु मिहिंजी माऊ पर शानदार प्रस्तुति दी।
हिमांशी टहलियानी व ग्रुप ने बेडो त लाल जो, यक्षित टिलवानी व ग्रुप ने दिल लालण लालण पई करे, देवकी नाथानी व ग्रुप ने सिन्धी विवाह में किये जाने वाले रीति रिवाज व रस्मों पर भव्य व आकर्षक प्रस्तुति दी।
अतिथियों ने पंचाग विमोचन किया साथ ही सामूहिक छेज, भव्य आतिशबाजी व संतों के आशीर्वचन, आरती पल्लव प्रार्थना व प्रसादी वितरण के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत विनीता गागनानी, हर्षा बाशानी, मनोज भम्भानी व महेश इसरानी ने किया। कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीश अभिचंदानी ने अतिथियों का आभार जताय। मंच संचालन सुमन भम्भानी व लता गागनानी ने किया।
विभूतियों का सम्मान
समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व पदाधिकारियों द्वारा समिति की उत्कृष्ट सेवा करने वालों को दादा झमटमल टिलवाणी सम्मान महेश चोटराणी, दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान वंदना मोटवाणी, भावना आसनाणी, दादा गोवर्धन महबूबाणी भारती सम्मान तीर्थदास मुल्जाणी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान मनन हरवाणी पुत्र सुनील हरवाणी व दीदी सुन्दरी केवलरामाणी सम्मान साक्षी रामलखयाणी पुत्री ललित राम लखयाणी को जतोई दरबार की ओर से झूलेलाल की प्रतिमा व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया।