जयपुर में 30 मार्च को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा चेटीचंड

जयपुर। सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड के रूप में 30 मार्च राजधानी जयपुर में में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और इसी क्रम में पखवाड़े में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा रविवार को भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा।

चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर अध्यक्ष दिलीप हरदासानी ने शनिवार को यहां मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि चेटीचंड के मद्देनजर 23 मार्च को आदर्श नगर के दशहरा मैदान में मेला आयोजित होगा जिसमें सिंधु संस्कृति के दर्शन होंगे।

संगठन महासचिव कमल आसवानी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, महापौर कुसुम यादव, विधायक कालीचरण सराफ, उपमहापौर पुनीत कर्णावट, भाजपा नेता अशोक परनामी,अजय पाल सिंह, रवि नैय्यर, सुमन शर्मा, किशोर मोतियानी, स्वाति परनामी, मुकेश लख्यानी, घनश्याम चंदलानी, महेश कलवानी को मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

समिति के प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि इस बार जयपुर में पहली बार भगवान झूलेलाल की अलौकिक झांकी सजाई जाएगी जिसमें भगवान श्री झूलेलाल झूले की मूर्ति झूले में विराजमान की जाएगी। ऊपर से रिमझिम पानी बरसेगा, चारों तरफ से पानी की छोटी छोटी बूंदें वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल का अभिषेक करेंगी।

पर्वत पर भगवान शंकर की झांकी होगी और राधा कृष्णजी की मूर्ति के पीछे घूमने वाला मोरचक्र होगा। भव्य और सुंदर राम दरबार की झांकी होगी। श्री राम दरबार के पीछे विशालकाय चक्र घूमेगा और गर्दन हिलाते हुए शेरों की चलित मूर्तियां होगी। श्री अमरापुर दरबार के संत मोनू राम धर्म ध्वजा फहरा कर और दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ करेंगे।

मेला संयोजक मनोज ठाकवानी ने बताया कि मैदान के मध्य में भगवान श्री झूलेलाल का विशाल और मनोहारी मंदिर होगा एवं बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। महिलाओं के लिए सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी साथ ही विचित्र वेशभूषा एवं प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।

महासचिव दिलीप पारवानी और कोषाध्यक्ष दीपक दुलानी ने बताया कि खैरथल की दीपक लखवानी एंड पार्टी सिंधी संगीत की सुरमई शाम सजाएगी। श्री अमरापुर दरबार की ओर से डोडा चटनी प्रसाद का वितरण होगा। मेले से जुड़े गिरधारी लाल मनकानी और प्रमोद नावानी ने बताया कि सिंधी व्यंजन कढ़ी चावल वितरित किए जाएंगे। बच्चों के लिए हाथी, ऊंट और घोड़े की सवारी होगी और उनके लिए झूला झूलने का प्रबंध भी किया गया है। खाने पीने की विभिन्न स्टॉल्स होगी। सुंदर बैंड सिंधी स्वर लहरियां बिखेरेगा। तेईस मार्च को सुबह साढ़े छह बजे भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में दशहरा मैदान से अमर शहीद हेमू कॉलोनी एकता दौड़ आरंभ होगी।

भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष मोहन लाल वाधवानी ने बताया कि इसमें धावक लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। अपराह्न तीन बजे मालवीय नगर सेक्टर एक से विशाल वाहन रैली भी निकाली जाएगी।

इससे पहले शनिवार को चेटीचंड पखवाड़े के तहत मानसरोवर अग्रवाल फार्म के सामुदायिक केंद्र में सिंधु मेले का आयोजन किया गया। मेला प्रमुख मुकेश लख्यानी ने बताया कि मेले में छोटी बच्चियों को सम्मानित किया गया। श्री राम दरबार की झांकी, महाकुंभ की झांकी, श्री अमरापुर दरबार की झांकी श्रद्धालुओं का मन मोह रही थी।

झांकी सचिव गुलाब कोरानी ने बताया कि 24 मार्च को सिद्ध ठाकुर नाथ सेवा समिति के द्वारा सामुदायिक केंद्र थड़ी मार्केट मानसरोवर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और कलश यात्रा का आयोजन होगा। छब्बीस मार्च को थड़ी मार्केट मानसरोवर से मनोकामना पूर्ण रथ यात्रा आरंभ होगी जिसमें श्रद्धालु अपने हाथों से रथ की रस्सी को खींचकर आगे बढ़ाएंगे।

सताईस मार्च को स्वामी सर्वानंद हॉल, नाहरी का नाका में संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें महिलाओं के द्वारा सिंधी भजन और शादी के अवसर पर गाए जाने वाले गीत गाए जाएंगे।

शुक्रवार को 501 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा श्री गोविंदजी मंदिर से आरंभ होगी जो हवामहल बाजार होती कंवर नगर स्थित श्री लाल मंदिर पहुंचेगी जहां संध्या काल में महाआरती होगी। पखवाड़ा सचिव दिलीप भूरानी ने बताया कि 29 मार्च को दादी का फाटक स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी।

तीस मार्च को भगवान झूलेलाल जयंती चेटीचंड पर शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा जिसमें 35-40 विभिन्न झांकियां होगी। इस दिन शहर की विभिन्न कॉलोनियों यथा सिंधी कॉलोनी आदर्श नगर, दुर्गापुरा, प्रताप नगर, बनीपार्क, मानसरोवर, बसंत बहार सहित कई स्थानों पर सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होंगे।