रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए आज घोषित उम्मीदवारों में 18 नए चेहरों को मौका दिया है। पार्टी ने दो बार से चुनाव हार रहे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू को इस बार टिकट नहीं दिया है।
भाजपा ने आज 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सभी को चौंका दिया। पार्टी ने दुर्ग के सांसद विजय बघेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन से उम्मीदवार घोषित किया है। भूपेश बघेल एवं विजय बघेल एक ही परिवार के हैं और दोनों एक दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके है। पार्टी ने पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री रामविचार नेताम को फिर उनकी परम्परागत सीट रामानुजगंज से चुनाव मैदान में उतारा है।
पार्टी ने अभनपुर सीट से चन्द्रशेखर साहू की जगह पर इन्द्र कुमार साहू को मैदान में उतारा है जबकि इसी से सटी राजिम सीट पर भी रोहित साहू को टिकट दिया है। पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आईएएस की नौकरी छोड़ पार्टी में आए ओपी चौधरी को इस बार खरसिया से उम्मीदवार नही बनाया है। वैसे माना जा रहा हैं कि चौधरी को किसी दूसरी सीट से पार्टी चुनाव मैदान में उतार सकती है।
पार्टी ने जिन 21 सीटो पर उम्मीदवारों की घोषणा की हैं उनमें अधिकांश में वह दो बार या इससे अधिक चुनाव हार चुकी है। पार्टी ने इन सीटों पर नए चेहरों को उतार कर प्रयोग किया है। इस प्रयोग का कितना असर होगा यह तो आने वाले चुनावों में ही पता चलेगा। भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची कर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर भी उम्मीदवारों की घोषणा का दबाव बना दिया है जिसने अभी उम्मीदवारों को चुनने की बिल्कुल शुरूआती पहल की है।
छत्तीसगढ में भाजपा के 21 और मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवार घोषित