कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भारतीय जनता पार्टी नेता पूर्णेंदु कौशिक की कार से कांग्रेस नेता हेमंत भोयर की मौत हो गई। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने शनिवार को थाने व राष्ट्रीय राजमार्ग-30 जमकर हंगामा किया तो पुलिस को मजबूरन प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी और आरोपी को हिरासत में लेना पड़ा।
घटना के बाद आरोपी पर एफआईआर दर्ज नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-20 में दिवंगत भोयर का शव रखकर शनिवार को चक्का-जाम कर दिया। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस नेता हेमंत भोयर के शव को एनएच 30 पर रखकर चक्का-जाम किया और दोषी भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिससे दोनों ओर जाम लग गया। यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए करीब दो घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने थाने में भी जमकर हंगामा किया। उन्होंने एफआईआर की कॉपी की मांग की। कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि भाजपा नेता ने जानबूझकर कार से टक्कर मारकर उनके नेता की हत्या की है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अब प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इससे पहले गुरुवार देर रात को कांग्रेस नेता हेमेंद्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में बवाल मच गया। इस हादसे में सरपंच चंपी भोयर की हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरतलब है कि हेमंत भोयर पंच और युवा कांग्रेस का विधानसभा उपाध्य्क्ष थे। वहीं उनकी भाभी ग्राम मुलमला की सरपंच है।
इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में बवाल मचाया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस बीच पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस कार्रवाई के बाद मृतक भोयर के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम मुलमुला, जो की जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर है, ले जाया गया। गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।