रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष होंगे।
डा.सिंह ने आज विधानसभा सचिवालय पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डा.चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वरिष्ठ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी डा.सिंह को अध्यक्ष पद पर समर्थन देने और उम्मीदवार नही उतारने से इस पद पर उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है।
डा.सिंह ने इस अवसर पर पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 90 विधायकों के संरक्षक के नाते इस नई जिम्मेदारी में उनका पूरा प्रयास होगा कि विधानसभा का संचालन बेहतर ढंग से हो और प्रदेश के हित में हर विषय विधानसभा के पटल पर गंभीरता के साथ रखा जाए जिससे अगले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके।