जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना के तहत एक अनोखा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से बैंक खाता खोलकर योजना का लाभ उठाया जा रहा था।
इस मामले में पुलिस ने वीरेंद्र जोशी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने आधार कार्ड और बैंक खाते का उपयोग कर सनी लियोनी के नाम से लाभ प्राप्त किया। बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए तहसीलदार और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाई, जो तालूर गांव गई और मामले की छानबीन शुरू की।
हरिस एस के अनुसार आरोपी वीरेंद्र जोशी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी का इस्तेमाल कर महतारी वंदन योजना में आवेदन किया और अवैध रूप से सरकार से मिल रहे लाभ को अपने खाते में डाला।
कलेक्टर ने कहा कि इस मामले में धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है, और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आंगबनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया तथा परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी एवं आंगनबाड़ी प्रर्वेयक प्रभा नेताम को निलंबित कर दिया गया जबकि तत्कालीन जिला कार्यालयीन अधिकारी को नोटिस जारी किया गया।