छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों का सुरक्षा बलों के कैम्प में ग्रेनेड हमला

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में यूबीजीएल (अंडर बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर) से 15-20 ग्रेनेड दागे।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने शनिवार को बताया कि हमला शुक्रवार देर शाम कुख्यात नक्सल कमांडर हिड़मा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के गांव पूवर्ती में स्थित सुरक्षा बलों के कैंप पर किया गया। उऩ्होंने बताय़ा कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए, उऩके कैंप पर नक्सलियों के एक समूह ने अचानक हमला किया। नक्सलियों ने हमले में यूबीजीएल से 15-20 ग्रेनेड का इस्तेमाल किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद नक्स्ली का समूह अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की है।

सीआरपीएफ के एक जवान ने की आत्महत्या

सुकमा जिले में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने शनिवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ की 226 बटालियन का जवान विपुल भूयान ने कैंप के बाथरूम में जाकर खुद को गोली मारी ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनने के बाद विपुल के कुछ जवान साथी मौके पर पहुंचे और उसको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के अनुसार विपुल भूयान असम का निवासी था और वह दो दिन पहले ही छुट्टी से वापस लौटा था। फिलहाल, विपुल भूयान की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी।