भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने डीग जिले के कामां में खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी और सहायक कर्मचारी को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की भरतपुर इकाई को हेल्पलाइन के जरिये शिकायत की कि उसके नर्सिंग होम में कमी निकालकर उसे सीज करके उसके खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी देकर कामां का खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ कृष्णदत्त शर्मा उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि डाॅ कृष्णदत्त शर्मा ने परिवादी से 45 हजार रुपये पहले ले लिये और शिकायत के सत्यापन के दौरान भी 10 हजार रुपये और ले लिए। इस पर शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में गठित दल ने जाल बिछाकर डाॅ कृष्णदत्त शर्मा और उसके कार्यालय में सहायक कर्मचारी राकेश कुमार सैनी को परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।